केएल राहुल के शादी के चर्चे तो पूरी ओर चल ही रहे थे। लेकिन इस बीच अक्षर पटेल ने अपनी शादी के न्यूज से सभी को हैरान कर दिया है। अक्षर पटेल ने गर्लफ्रैंड मेहा पटेल के साथ शादी की। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं। और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्षर पटेल की यह शादी वडोदरा में हुई है।
Pathaan ने पहले दिन ही तोड़ा रिकॉर्ड, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
चूड़े में बना है बल्लेबाज का ऑउटलाइन
बता दें कि अक्षर ने पिछले वर्ष 20 जनवरी को गर्लफ्रैंड मेहा पटेल से सगाई की थी। इस दिन अक्षर का बिर्थडे भी था। लेकिन अब दोनों शादी के बंधन में बढ़ गए है. खास बात तो यह है कि मेहा पटेल का चुडा काफी आकर्षित था। उनके लाल चुडे में बल्लेबाज की पिक्चर है। जो खुद में काफी यूनिक है। बताया जा रहा है अपनी शादी के लिए अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम लिया था और गुरुवार को अपने करीबी दोस्तों और सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में शादी की। दोनों के वेडिंग डांस का भी फोटो काफी तीजी से वायरल हो रहा है। दोनों ने ‘तू मान मेरी जान’ गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया।