पेरिस में चल रहे तीरंदाजी के वर्ल्डकप में भातिये महिला तीरंदाजो का बेहतर प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया वर्ल्डकप के स्टेज 3 के फाइनल में पहुच गई है। विश्व की टॉप तीरंदाज़ दीपिका कुमारी के साथ-साथ अंकिता भगत, सिमरनजीत कौर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ट्रायो सेमीफाइनल में तुर्की के कोस्कुन, एजागी बसारन, और यास्मिन आंगोज की टीम को 5-3से हराया।
गोल्ड मेडल के लिए ताइवान से मुकाबला
इस साल गोल्ड मेडल के लिए भारत का मुकाबला ताइवान से होगा। पिछले साल की बात करे तो भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीता था। जिसमे तुर्की अंतिम 4 में कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल की दावेदारी में फिनल में पहुची थी।
भारत की पुरुष टीम पहले ही बाहर
पुरुष टीम इवेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो चुकी है। तीरंदाज़ तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार, प्रवीन जादव को पहले राउंड में स्वीट्जरलैंड से निराशा हाथ लगी थी।