भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 287 मैच खेले और 765 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में अपनी जगह पक्की की। अश्विन ने गाबा टेस्ट के खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी उनके इस फैसले पर ट्वीट कर उन्हें भारतीय क्रिकेट में दिए योगदान के लिए धन्यवाद कहा। रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। वह भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 953 विकेट लिए।
Ashwin के शानदार करियर की झलक
- टेस्ट क्रिकेट: अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 94 मैचों में 486 विकेट चटकाए।
- वनडे क्रिकेट: 113 मैचों में उन्होंने 151 विकेट लिए।
- टी20 अंतरराष्ट्रीय: 80 मैचों में उन्होंने 128 विकेट अपने नाम किए।
BCCI ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट में अपने कौशल और समर्पण से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” क्रिकेट जगत से भी उनके योगदान की सराहना की जा रही है।
वहीं संन्यास का ऐलान करते हुए अश्विन ने कहा कि “भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मैंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया, वह टीम और फैन्स के समर्थन के बिना संभव नहीं था। अब वक्त है नई शुरुआत करने का।”