भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी मंगलवार को एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला खेलने जा रही है। यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 से होगी। वही पिछेल मैच में भारत, पाकिस्तान से पांच विकेट से हार गई थी। वही इंडिया टीम तीन मैचों में दो ही मैच जीत पाई है। भारत को फाइनल तक पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
प्रेसर को तोड़ने का काम करेगी टीम इंडिया
सीरीज में बेहतर प्रदर्शन न करने के कारण टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में खेलने की काम संभावन है, और उनकी जगह अश्विन को मिल सकती है। वही श्रीलंका की बात करे उनके लिए यह मुकाबला फाइनल की ओर बढ़ने का रास्ता है। वही इंडियन टीम के लिए भी मुकाबला काफी अहम है। टीम को आज अधिक मेहनत कर बने प्रेसर को तोड़ कर जीत हासिल करना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लयेर्स
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।