Insiderlive:एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच पर कोरोना संक्रमण का साया आ गया है। इंग्लैंड टीम के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में मैच आधे घंटे देर से शुरू हुआ है। टीम के दो सपोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ियों के परिवार वाले हैं।
राहत की बात है कि खिलाड़ियों की आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आई है। मैच मेलबर्न में हो रहा है और ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने किसी संक्रमित का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। मैच का प्रसारण करने वाला एक स्टाफ भी पॉजिटिव मिला है। ऐसे में पांचवें टेस्ट की जगह बदल दी गई है। अब 14 जनवरी को पांचवां टेस्ट मैच होबार्ट में होगा। मैच डे-नाइट होना है।
फिलहाल स्टेडियम में मैच देखने आने के लिए दर्शकों पर रोक नहीं लगाई गई है। मेलबर्न के मैदार में मैच देखने दर्शक आ रहे हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided