पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में भारत को अब तक तीन मेडल मिल चुके हैं। अब भारत को चौथा मेडल मिलने की उम्मीद है। सेमीफाइनल गंवाने के बाद भी लक्ष्य सेन के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है और सोमवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उनका सामना मलेशिया के ली जी जिया के साथ होगा। इन दोनों के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं जिसमें लक्ष्य को 4 बार जीत मिली है।
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन के बूते पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वो ओलंपिक इतिहास में पहले ऐसे भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे जो सेमीफाइनल तक पहुंच थे। सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का सामना विक्टर एलेक्ससेन के साथ हुआ और उन्हें विक्टर के हाथों दो लगातार गेम में 22-20 और 21-14 से हार मिली।
Paris Olympic 2024 : भारत ओलिंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा
पहला गेम को लक्ष्य ने काफी करीब से गंवाया, लेकिन दूसरे मैच में उनकी हार का अंतर कुछ ज्यादा रहा। लक्ष्य सेन ने बेशक सेमीफाइनल गंवा दिया, लेकिन उन्हें हराने वाले विक्टर उनका गुणगान करते हुए नजर आए। विक्टर ने कहा कि वो दुनिया के टॉप खिलाड़ी बनने जा रहे हैं और अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतेंगे।