Team Insider]: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह अपने एक बयान के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के भारत दौरे से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। गांगुली ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उनके बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं है।
सौरव गांगुली खफा थे
आपको बता दें विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान से सौरव गांगुली खफा थे। दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने अपने एक बयान के जरिए बीसीसीआई अध्यक्ष और अधिकारियों को एक तरह से झूठा साबित किया था। बीसीसीआई ने विराट से अनुरोध किया था कि वह टी20 की कप्तानी न छोड़ें। वह इसके लिए राजी नहीं हुए। मैंने खुद उनसे अध्यक्ष के तौर पर बात की थी। ऐसे में चयनकर्ता सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सिर्फ एक कप्तान चाहते थे। इसलिए यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई।
पिछले हफ्ते कोहली ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी
विराट के इस बयान के बाद से ही गांगुली और उनके रिश्ते में खटास की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पिछले हफ्ते विराट ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अचानक से टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपने फैसले की जानकारी दी। तब भी गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली का टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला निजी है। बोर्ड ने उनसे इस विषय पर कोई बात नहीं की।