ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वर्ल्ड कप टी20 मैच से पहले भारतीय टीम और भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। चूंकि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होंगे। जसप्रीत पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बतया जा रहा है कि जसप्रीत को ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे।
शमी को मिल सकता है मौका
जसप्रीत पिछले कई सीरीज में नहीं खेल रहे थे। चोटिल होने के कारण वह एशिया कप में भी शामिल नहीं हुए थे। प्रक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर जसप्रीत को मैच से बाहर किया गया था। जिसमें लगतार एक भी T-20 मचों में जसप्रीत नजर नहीं आए। भारतीय टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका था जब चोटिल होने के कारण ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप टी-20 स्क्वॉड से बाहर हुए थे। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि जसप्रीत की जगह मोहम्मद शमी को मिल सकती है।