भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश की टीम के साथ टेस्ट और वनडे मचों की सीरीज खेल रही है। वही पिछले दिनों ही दोनों टीमों ने वनडे मैच की सीरीज खेली। जिसमे बाग्लादेश की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया। वही अब 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के सीरीज खेली जानी है। इस मैच में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह एल राहुल को मिली है। मतलब राहुल अब टेस्ट टीम का कामन बतौर कप्तान के रूप में संभालेगे। वही इस टेस्ट सीरीज में बंगाल के अनकैप्ड ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका मिला है।
14 दिसंबर से टेस्ट मैच की शुरुआत
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। जिसे जाहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, बांग्लादेश में खेला जाएगा। टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 9:00 बजे सुबह से शुरू होगा। टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और टीवी पर लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी।