बिहार का एक और बेटा इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में डेब्यू करने वाला है। इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में आकाश दीप (Aakash Deep) को मौका मिल सकता है। सीरीज के दो मैचों के बाद अगले तीन मैचों के लिए आकाश दीप (Aakash Deep) को टीम में शामिल गया था, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि आकाश दीप (Aakash Deep)को तीसरे टेस्ट मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू (International Cricket Debut) का मौका मिल सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब संभावना है कि चौथे टेस्ट मैच में आकाश दीप (Aakash Deep) इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
बुमराह को मिल सकता है चौथे टेस्ट मैच में आराम
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की है। बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में कुल 17 विकेट झटके हैं। बताया जा रहा कि चौथे टेस्ट के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, काफी समय से बुमराह लगातार क्रिकेट झटक रहे हैं। ऐसे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ द्वारा बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह को आराम मिलता है तो आकाश दीप को टीम में जगह मिल सकती है।
मो. सिराज, मुकेश, आकाश की दिख सकती है जोड़ी
बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया जाता है तो तीन नए खिलाड़ी दिख सकते हैं। इनमें मो. सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप शामिल हैं। इनकी जोड़ी चौथे मैच में दिख सकती है। मुकेश को तीसरे मैच से पहले रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया था। मुकेश ने अपने आखिरी रणजी मैच में 10 विकेट लिए थे। ऐसे में फिर से चौथे टेस्ट मैच के लिए उनको टीम में मौका मिल सकता है।