राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार को पहला खेल अकादमी मिलने जा रहा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार खेल अकादमी (Bihar Sports Academy) का उद्घाटन करेंगे। इस विश्वविद्यालय का संचालन राजगीर में नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी परिसर में होगा। खेल विभाग की ओर से सूचना-जन संपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान सचिव खेल विभाग के सचिव बी. राजेंदर , भवन निर्माण के महानिदेशक कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण और खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने इस बाबत जानकारी दी।
बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय के लिए आइएएस रजनीकांत को कुलपति सह रजिस्टार नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। वे वर्तमान में लखीसराय के डीएम के पद पर हैं। कुमार रवि और बी राजेंदर ने बताया कि राजगीर में खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए 81 स्थायी और 33 संविदा पर कर्मचारी नियुक्त होंगे। इनमें निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, कोच, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साइंटिफिक ऑफसर, लाइब्रेरियन, मसाजर, योग गुरु और योग प्रोफेशनल के पद शामिल हैं।
हे बिहार के मुख्यमंत्री और NDA के कर्णधारों…! भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
खेल अकादमी के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण (आवासीय एवं गैर आवासीय) और अन्य सुविधा प्रदान कराया गया है। राज्य में विभिन्न खेलों का राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए आधुनिक खेल अवसंरचना का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी शुटिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, विलियर्ड, जुडो, ताइक्वान्डो, साइक्लिंग, वेलोड्रोम खेलों के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन रिवर्स पवेलियन, जेनरल स्टैंड, मीडिया, हॉस्पिटेलिटी, कैटरिंग, वीआईपी प्लेर्य स्टैंड, अभ्यास क्रिकेट पिच सहित पार्किंग की सुविधा का निर्माण कार्य लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसमें 2 स्तर के बैठने हेतु दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य जून 2025 तक पूर्ण किये जाने की संभावना है।