बिहार के खगड़िया जिले के सदर प्रखंड स्थित लाभगांव का रहने वाला राहुल कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। चेन्नई में आयोजित एक फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद, राहुल को तुर्की में होने वाली अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। यह खगड़िया जिले के लिए गौरव का क्षण है और राहुल की इस सफलता से जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने लाभगांव में राहुल के माता-पिता को सम्मानित करते हुए कहा कि राहुल एक गरीब परिवार से आते हुए भी अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने खेल में अनुशासन का पालन करते हुए मधुबनी एकलव्य सेंटर में प्रवेश पाया और बाद में अंडर-17 फुटबॉल टीम के कप्तान बने। राहुल की कप्तानी में टीम ने सुब्रतो कप 2024 जीता और इसके बाद उन्हें मद्रास एफसी फुटबॉल टीम में चुना गया।
समाजसेवी अमरेश कुमार सिंह और अन्य गणमान्य लोगों ने भी राहुल की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि राहुल की इस उपलब्धि से गांव-गांव के बच्चों में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
हिंद क्लब लाभगांव के कोच विनय कुमार ने बताया कि राहुल शुरू से ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रहा है। उसकी इस सफलता से पूरा क्लब गौरवान्वित है।
राहुल के माता-पिता ने भी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा इतनी बड़ी ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने अपने बेटे की सफलता का श्रेय उसके कोच और गांव के बुजुर्गों को दिया।