ICC ने बुधवार को वनडे रैंकिंग की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय टीम ने बड़ी छलांग लगाई है। टीम के साथ-साथ गेंदबाज और बल्लेबाजों के स्थान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा लाभ शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को पहुंचा है। वनडे रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी गिल ने पछाड़ दिया है। शुभमन ने Top 10 में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने छठे स्थान पर जगह बनाई है। जिससे विराट कोहली अब 7वें पायदान पर खिसक गए हैं। इससे पहले गिल 26 वें स्थान पर विराजमान थे। दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक नए रिकॉर्ड के साथ वनडे रैंकिंग में No. 1 गेंदबाज बन गए है।
गेंदबाज सिराज ने टॉप पर बनाई जगह
इनदिनों गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरे फॉर्म में नजर आ रहे है। अच्छे प्रदर्शन के कारण ही सिराज आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 गेंदबाज बन गए। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए अपनी जगह बनाई है। सिराज पिछले 12 महीने से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे। इसी के साथ सिराज ने 729 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई है। वही दूसरी ओर मोहम्मद शमी के रैंकिंग में भारी उछाल आया है। वह अब 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों में इंडिया से शुभमन गिल टॉप पर रहे
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कई मैचों से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे न्यूजीलैंड और इंडिया के वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार पारी खेली। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ा और फिर तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली। वही श्रीलंका के साथ हुए मैचों में भी गिल ने बढ़िया बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीता। इस प्रदर्शन के कारण ही गिल ने 20 पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। यहां तक कि गिल ने विराट कोहली को भी पीछे कर दिया है। शुभमन गिल ने अपने छोटे करियर में उन्होंने 4 शतक जड़ चके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
इसके साथ ही भारत के कप्तान ने भी अपने रैंकिंग में सुधार लाया है। पिछली वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 10वें पायदान पर थे। अब वह स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि बल्लेबाजो के वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (887) टॉप पर जगह बनाए हुए है। वहीं रासी वान डेर डूसैं (766) दूसरे पायदान पर और क्विंटन डिकॉक (759) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
ऑल राउंडर्स के टॉप 10 लिस्ट में इंडिया के प्लयेर्स नहीं
वही वनडे ऑल राउंडर्स प्लयेर्स की बात करे तो इस लिस्ट में इंडिया के प्लयेर्स टॉप 10 के लिस्ट में शामिल नहीं है। लेकिन हार्दिक पंडया 199 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ 17 रैंक पर मौजूद है। हालांकि इस लिस्ट के टॉप पर अफगानिस्तान के प्लेयर शाकिब अल हसन है।
ODI और T-20 के लिस्ट में इंडिया टॉप पर
फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI की सीरीज चली लेकिन न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का यह भारत दौरा उसके लिहाज से खराब रहा। तीसरी बार भारत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप हुई न्यूजीलैंड की टीम 3-0 से सीरीज हारी। सीरीज के साथ न्यूजीलैंड टीम नंबर 1 वनडे टीम का खिताब भी हार गई। अब भारतीय टीम नंबर 1 पर है। टीम इंडिया ODI के साथ-साथ T-20 के लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है।