भारतीय महिला टीम का आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 167 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सातवीं बार महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम एक बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने सफल हुई है। यह दूसरा मौका था जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंच पाती।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवी सिंह शेखावत का निधन
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांधे रखी उम्मीदें
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और यास्तिका शर्मा जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने शानदार पारी खेलकर भारत को मैच में वापस लाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने फैंस की उम्मीदें बांधे रखीं और शानदार अर्धशतक जड़ा। वह पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुईं. यहीं से मैच का पासा पलट गया। हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाए। रॉड्रिग्स 24 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर आउट हुई वह जब तक क्रीज पर रहीं, भारतीय फैंस की जीत की उम्मीदें भी बंधी रहीं।
ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन का दिया था लक्ष्य
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। बेथ मूनी के अर्धशतक (37 गेंद में 54 रन) की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मजबूत शुरुआत की। एश्ले गार्डनर ने 18 गेंद में 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली। कप्तान मेग लैनिग ने 34 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। भारत के लिए शिखा पांडे ने दो विकेट लिए।