आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आज से शुरू हो गया। पहला मुकबाला मेजबान टीम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) और कनाडा के बीच डलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा। कनाडा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाई। टीम से नवनीत धालीवाल ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें अली खान कोरी एंडरसन के हाथों कैच आउट करा दिया। श्रेयस मोव्वा 16 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन जोड़े। डिलन हेलिगर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें, मैच शुरू होने के बाद कनाडा टीम को 8वें ओवर में दूसरा झटका लगा था। परगट सिंह रन आउट हुए। परगट ने 7 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बनाए। दिलप्रीत सिंह 5 गेंदों पर 11 रन बना रन आउट हुए।
5 जून को टीम इंडिया का पहला मैच
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 9वां सीजन है। टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें खेल रहीं हैं। इन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। आज ग्रुप-ए की टीम यूएस और कनाडा के बीच मैच है। इस ग्रुप में ही भारत और पाकिस्तान हैं। 5 जून को इंडिया का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ है।
कनाडा का स्क्वॉड
कप्तान साद बिन जफर, निकोलस किर्टन, विकेट कीपर श्रेयस मोव्वा, आरोन जॉनसन, रेयान पठान, नवनीत धालीवाल, दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, डिलन हेलिगर, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, जुनैद सिद्दीकी, परगट सिंह, निखिल दत्ता, कलीम सना।
यूएस स्क्वॉड
कप्तान/ विकेट कीपर मोनंक पटेल, नीतीश कुमार, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नॉस्टुश केंजीगे, शायन जहांगीर।