आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले एक और बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है। यानी इस ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान भी हो चुका है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंच गई है। अब 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक, ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी। इनमें से स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आते हैं। इसी बीच आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। यानी पाकिस्तान को ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार किए गए शेड्यूल में बदलाव करना पड़ सकता है।
बिहार में क्रिकेट और अन्य खेलों का भविष्य… महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से जगी है बहुत उम्मीदें
दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा पीओके में आयोजित करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की घोषणा की कड़ी निंदा की थी और इस कदम पर भारत की आपत्ति दोहराई थी। जय शाह ने इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष उठाया था और निकाय से खेल में क्षेत्रीय अखंडता और राजनीतिक हस्तक्षेप पर बीसीसीआई की चिंताओं के मद्देनजर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया था। जिसके बाद आईसीसी ने ट्रॉफी टूर पर फिलहाल रोक लगा दी।