बिहार के जो भी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लाएगा, उन्हें राज्य सरकार अब ग्रेड वन ऑफिसर रैंक की नौकरी देगी। यह बड़ी घोषण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। दरअसल पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलिटिक्स मीट का आयोजन हो रहा है। जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि जब वे 2002 में रेल मंत्रालय देख रहे थे तब उन्होंने खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का निर्णय लिया था। अटलजी के नेतृत्व में यह काम किया गया। बिहार में जब काम करने का उन्हें मौका मिला तब 2012 में भी खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार में नौकरी दी गयी।
बिहार में शराबबंदी खत्म करने के पक्ष में केंद्रीय मंत्री पारस
तेजस्वी यादव ने कहा मोईनुल हक स्टेडियम होगा इंटरनेशनल मैच
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ऐलान किया कि जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच होगा। अभी स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें याद है कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक बार इंटरनेशल मैच हुआ था, जिसके बाद किसी तरह का आयोजन नहीं हुआ है। अब मोइनुल हक स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशल मैच का आयोजन होगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी महागठबंधन की सरकार है। खिलाड़ियों के लिए सरकार गंभीर है। इस अवसर पर कला संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र राय के साथ विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।