IPL 2023 का क्रेज इस वक्त पुरे क्रिकेट प्रेमियों पर छाया हुआ है। चाय के नुक्कड़ से लेकर सोशल मीडिया तक बस इसी की चर्चा है। इनसब के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर भी चर्चाएँ होती रहती हैं। लोग जिस टीम को सपोर्ट करते हैं अगर वो हार जाए तो ये कहते भी देरी नहीं करते हैं कि मैच फिक्स था। हालांकि ये सारी खेल प्रेमियों की बात है जो वो भावनाओं में बोल देते हैं। लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई है जो काफी चौंका देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि एक ट्रक ड्राइवर ने RCB के सदस्य मोहम्मद सिराज को कॉल कर टीम से जुड़ी जानकारी मांगी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जहरीली शराबकांड पर मांझी का यूटर्न, कहा छिटपुट घटना होती रहती है
ट्रक ड्राइवर ने सिराज को कॉल कर मांगी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को किसी ने कॉल किया और उनकी टीम से जुड़ी जानकारी मांगी और मोटी रकम देने का ऑफर भी दिया। मोहम्मद सिराज ने तुरंत इसकी जानकरी BCCI की एंटी करप्शन यूनिट(ACU) को दी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कोई प्रोफेशनल सटोरिया(बुकि) नहीं बल्कि एक ट्रक ड्राइवर है, जो इस IPL सीज़न के दौरान सट्टेबाजी में बहुत सारा पैसा गंवा चुका था।
खिलाडियों पर होती है ACU की नजर
IPL में पहले भी फिक्सिंग के मामले सामने आ चुके हैं। यही कारण है कि BCCI पूरी तरह से चौंकानी रहती है। BCCI की एंटी करप्शन यूनिट(ACU) खिलाडियों पर नजर रखती है । IPL के दौरान हर टीम के साथ ACU के एक अधिकारी रहते है। उनका काम खिलाडियों की गतिविधि पर ध्यान रखना है। खिलाडियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसे लेकर ACU वर्कशॉप भी करती है। यदि खिलाड़ी जानकारी ना दे तो उसपर प्रतिबंद भी लग सकता है।
पहले भी हुई है फिक्सिंग
IPL में मैच फिक्सिंग का दाग लगा चुका है। IPL के छठे सीजन सीज़न में फिक्सिंग का मामला सामने आया था। मैच फिक्सिंग के आरोप में तीन खिलयों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एस. श्रीसंत,अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण का नाम शामिल है। उनके आलावा 11 सटोरियों को भी गिरफ्तार किया गया था। धीरे-धीरे इसमें बड़े नाम भी सामने आए। पूर्व BCCI अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को भी गिरफ्तार किया गया था।