आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 6 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) हरा दिया। सीएसके (CSK) इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं, आरसीबी (RCB) सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई। सीएसके (CSK) के लिए रचिन रवींद्र, शिवम दुबे और मुस्तफिजुर रहमान ने बेहतरीन खेल दिखाया।
CSK के पास 2 प्वाइंट्स
इस सीजन का पहला मैच जीतने के बाद सीएसके के पास 2 प्वाइंट्स हैं। आरसीबी ने एक मैच खेला और हार भी गई। आज पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में खेला जाएगा।
अनुज ने बनाए 25 गेंदों पर 48 रन
पहले मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए। अनुज रावत ने 25 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। कार्तिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन जड़े। कार्तिक ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। सीएसके ने 18.4 ओवरों में मैच जीत लिया।
सीएसके के मुस्तफिजुर के पास पर्पल कैप
इस सीजन की ऑरेंज कैप अनुज रावत तो सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान के पास पर्पल कैप है। ऑरेंप कैंप लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर हैं। इन्होंने 4 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन हैं, जिन्होंने 2 विकेट झटके।