सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) भी डीपफेक (Deepfake) का शिकार हो गए हैं। कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट (Virat Kohli) सट्टेबाजी एप को प्रमोज कर रहे हैं। डीपफेक एप (Deepfake App) की मदद से कोहली के फेस से फर्जी विज्ञापन वीडियो तैयार किया गया है। वायरल डीपफेक वीडियो में दिख रहा है कि कोहली छोटे निवेश से अधिक रिटर्न मिलने की बात कह रहे हैं।
अंजना ओम कश्यम का फुटेज जोड़ा
कोहली का हिंदी और इंग्लिश में बोलते अलग-अलग फेंक विज्ञापन वायरल किया गया है। क्रिएटर्स ने इस वीडियो को प्रमाणिक दिखाने को फुटेज में जाने-माने टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यम को शामिल किया है। इससे ऐसा लग रहा कि विज्ञापन लाइव न्यूज सेगमेंट का हिस्सा है। डीपफेक विज्ञापन के जरिए दावा किया गया है कि कोहली ने कम-से-कम निवेश के जरिए बड़ी कमाई की है। ताकि दर्शक उस सट्टेबाजी एप की ओर आकर्षित हो।
सचिन और उनकी बेटी सारा भी हुई थी शिकार
कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने फर्जी वीडियो को सबसे सामने लाया था। उनके वीडियो में सचिन ने बेटी सारा के एक गेम खेलने के बारे में बात करते हुए दिख रहे थे। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी डीपफेक की शिकार हो चुकी हैं।