आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) की डिटेल्स आउट हुई है। 22 मार्च को चेपक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में उद्घाटन समारोह होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। इसमें इस बार भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। सिंगर सोनू निगम, एआर रहमान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे। यह पूरा समारोह 30 मिनटों का होगा।
RCB और CSK की भिड़ंत से शुरू होगा टूर्नामेंट
इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। पिछले बार की चैंपियन चेन्नई के लिए इस लीग में नौवां मौका होगा, जब वो सीजन का आगाज करेंगे। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में भी ऐसा की थी।
शाम 6:30 बजे से शुरू होगा उद्घाटन समारोह
उद्घाटन समारोह 22 मार्च को CSK vs RCB मैच के शुरू होने से कुछ देर पहले शुरू होगा। शाम 6:30 बजे से समारोह का आगाज होना है।
मैचों का टाइमटेबल
सीजन का शुरुआती मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। अन्य मुकाबले दोपहर 3:30 बजे से और शाम में होने वाले मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।