इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बादशाह कौन, इसका फैसला आज हो जाएगा। फाइनल मुकाबला आज चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी, वहीं एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर संभालेंगे। जल्दी ही 42 वर्ष के होने जा रहे धोनी शायद आखिरी बार पीली जर्सी में दिखेंगे। खैर जो भी हो, धोनी पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतकर सीएसके फैन्स को स्पेशल तोहफा देना चाहेंगे।
गिल से निपटना बड़ी चुनौती, चेन्नई को कॉन्वे-ऋतुराज से उम्मीदें
एमएस धोनी के राह की सबसे बड़ी बाधा शुभमन गिल होंगे। शुभमन गिल ने मौजूदा सीजन में कुल 16 मैचों में 60.78 के एवरेज से 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे। गुजरात के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए लगभग हर मैच में टीम को उम्दा शुरुआत दी है। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे से भी उम्मीदें होंगी। सीएसके की ओर से गेंदबाजी में मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और मोईन अली बल्लेबाजों को टारगेट करेंगे।
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला एक ही टीमों के बीच खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज चेन्नई और गुजरात के बीच खेले गए मैच से ही हुआ था। वहीं, अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाना है। इससे पहले आईपीएल में यह कारनामा आजतक नहीं हुआ है।