इंग्लैंड में टीम इंडिया का हर सपना चकनाचूर हो गया है। कोशिश थी कि इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरिज जीत सके। लेकिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने इसे पूरा नहीं होने दिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरिज 2-2 से बराबरी पर जा चुकी है। इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में एक नया धब्बा भी इंग्लैंड की टीम ने लगा दिया है।
सात विकेट से हारी टीम इंडिया
इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट आसानी से जीत लिया। टीम इंडिया हारी 7 विकेट से। भारत की इस हार के इंग्लैंड में दो हीरो रहे। पहला हीरो जो रूट बने, जिन्होंने नॉट आउट 142 रन की पारी खेली। रूट का बखूबी साथ नॉट आउट 114 रन बनाकर जॉनी बेयरस्टो ने दिया। चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप के बाद भारत के नाम एक दर्दनाक हार दर्ज हो गई।
पहली बार ऐसी हार
भारत के लिए दर्दनाक ये है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम, विरोधी टीम को 350 रन से अधिक का टारगेट देने के बाद हार गई हो। हालांकि अच्छी बात ये है कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 66 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। जबकि पहली पारी में 146 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया।