टी 20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। यहां से जो टीम जीतेगी, वो पाकिस्तान के साथ फाइनल खेलेगी। एडिलेड में हो रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वैसे आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में एडिलेड में कुल 6 मैच हुए हैं। इनमें से कोई भी मैच टॉस जीतने वाली टीम ने नहीं जीता है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि इंग्लैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं। मार्कवुड और डी मालन को इंग्लैंड टीम ने बाहर किया है। जबकि क्रिस जॉर्डन और पी साल्ट को इंट्री मिली है।
क्रिकेट और राजनीति: सिद्धू की दिखाई राह पर जडेजा, राजनीति में उतरी पत्नी
मैच लाइव अपडेट्स – इंग्लैंड की पारी
- इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य पूरा कर फाइनल में बनाई जगह, बटलर और हेलस की नाबाद पारी
- 10 विकेट से हारी भारतीय टीम, बटलर और हेलस
- जीत के लिए 35 गेंद पर 14 रन की जरूरत
- इंग्लैंड की टीम का स्कोर 144-0, बटलर ने बनाया 60 रन
- इंग्लैंड टीम की बढ़िया बल्लेबाजी, टीम 11 ओवर में 108-0.
- 10 ओवर में इंग्लैंड ने बनाया 90 रन, पार्टनरशिप का 106 रन.
- इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, बटलर-30, वही हेलस-51, इंग्लैंड का स्कोर 91-0(9 overs)
मैच लाइव अपडेट्स – भारत की पारी
- मैच खत्म होने के तीन बॉल पहले ऋषभ पंत रनआउट.
- सैम करन के ओवर में पांड्या की धुंआधार बैटिंग, अर्द्धशतक पूरा, भारत का स्कोर चार विकेट पर 156 रन
- अर्द्धशतक पूरा कर विराट कोहली आउट.
- 11 रन आए 17वें ओवर में, स्कोर तीन विकेट पर 121 रन.
- 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 110 रन.
- चौका लगाकर विराट कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे किए.
- 15 ओवर में तीन विकट पर भारतीय टीम ने पूरे किए 100 रन.
- 13 ओवर के बाद तीन विकेट पर भारत का स्कोर 80 रन.
- 14 रन बनाकर सूर्य कुमार यादव आउट.
- 27 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा आउट.
- सात ओवर के बाद एक विकेट पर भारत का स्कोर 47 रन.
- पावरप्ले समाप्त, भारत का स्कोर छह ओवर में 38 रन.
- कप्तान रोहित शर्मा ने भी खोले हाथ, 5 ओवर में 31 पर भारत.
- विराट के शानदार छक्के की मदद से चौथे ओवर में भारत ने 10 रन बनाए.
- तीन ओवर में भारत का स्कोर 11 रन, रोहित व विराट क्रीज पर.
- केएल राहुल आउट 5 रन बना कर आउट
- एक ओवर में भारत का स्कोर 6 रन, कोई विकेट नहीं.
- पहली गेंद पर राहुल ने लगाया चौका।
- कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शुरू की बैटिंग.
- इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.
सस्ते में निपटे राहुल, सूर्या
एक बार फिर केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए। पहली गेंद पर चौके से शुरुआत के बाद भी राहुल बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पांच गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर राहुल पैवेलियन चले गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी संभाली। लेकिन रोहित भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव से उम्मीद थी। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी दिखाए। लेकिन पारी लंबी नहीं चली। 14 रन बनाकर सूर्या भी आउट हो गए।
टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन