वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को ब्रिजटाउन में खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने पुराने अंदाज में दिखे। रसेल ने पहले गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटकाए। इसके बाद आठवें नंबर आकर बल्लेबाजी की और सिर्फ 14 गेंदों पर 207.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 29 रन जड़े। विंडीज की जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रसेल प्लेयर ऑफ द मैच बनाए गए।
वेस्टइंडीज टीम ने छह विकेट खोकर पाया लक्ष्य
वेस्टइंडीज टीम ने 171 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल किया। तीसरे क्रम पर खेलते हुए शाई होप ने सबसे अधिक 30 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 21 गेंदों पर 35 और छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन जड़े।
इंग्लैंड टीम ने 171 रनों का दिया था लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 19.3 ओवरों में 171 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने जूझते रहे। साल्ट ने पहले टी-20 मैच में 20 गेंदों का सामना किया। 200 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। बटलर ने 31 गेंदों पर 41 रन जड़े।
गेंदबाजी में इनका जलवा
वेस्टइंडीज से पहले टी-20 मैच में आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ तीन-तीन विकेट लिए। इंग्लैंड टीम से रेहान अहमद ने तीन विकेट लिए। आदिल रशीद ने दो विकेट लिए।