अंतरराष्ट्रिय स्तर पर आज यानी 20 नवंबर से 22वें फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस गेम में देशभर से 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस बार का वर्ल्डकप कतर में आयोजित हो रहा है। पहला वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था और इसे मेजबान टीम उरुग्वे ने ही जीत हासिल की थी। मैच का पहला मुकाबला कतर और इक्वेडोर के बीच होने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार रात 9.30 बजे से होगा। वही बात करे ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे दोहा से 40 किलोमीटर दूर अल-बेत स्टेडियम में होगी।
BTS बैंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का परफॉर्मेंस
वर्ल्डकप के ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के म्यूजिक बैंड BTS के मेम्बर जंगकुक अपना परफॉर्मेंस देंगे। वही बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा फतेही भी इस सेरेमनी में अपना परफॉर्मेंस देगी। इसके साथ ही अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी परफॉरमेंस देंगे।
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप
- ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
- ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
- ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
- ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
- ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
- ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
- ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
- ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक