संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसद भले ही एक दूसरे के खिलाफ रहते हों, लेकिन रविवार को इससे इतर मंत्री और सांसद एक टीम के रूप में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में लोकसभा स्पीकर-11 और राज्यसभा चेयरमैन-11 के बीच 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। अनुराग ठाकुर की पहल पर हो रहे टीबी मैत्री क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण रविवार की सुबह 9 बजे से डीडी के स्पोर्ट्स व संसद टीवी चैनल पर हो रहा है। टीबी मैत्री क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी रहेगी। लोकसभा स्पीकर- 11 की टीम की कप्तानी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे तो वहीं चेयरमैन- 11 की कप्तानी केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे।
अनुराग की टीम में होंगे ये सांसद
लोकसभा स्पीकर 11 की टीम में कप्तान अनुराग ठाकुर के साथ बतौर खिलाड़ी मनोज तिवारी, दीपेन्द्र हुड्डा, के राममोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चंद्रशेखर रावण, एल वी कृष्णा, मुरलीधर मोहोल, अरूण गोविल, ओम प्रकाश राजे निंबालकर, पुष्पेन्द्र सरोज, निशिकांत दुबे, ए नायडू कालीसेट्टी, सागर खंडारे, देवेश शाक्य, दुष्यंत सिंह, राजेश वर्मा और गुरमीत सिंह हायर को शामिल किया गया है।
रिजिजू की टीम में होंगे ये सांसद
राज्यसभा चेयरमैन 11 की टीम में किरेन रिजिजू कप्तान होंगे तो कमलेश पासवान, मो अजहरूद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रॉयन, रवि किशन, नीरज शेखर, तोखन साहू, अशोक मित्तल, नीरज डांगी, सौमित्र खान, के सुधाकर, अनिल यादव, विजय कुमार दुबे, अमरपाल मौर्य, दुराई वाइको, सीएम रमेश और सुरेन्द्र सिंह नागर बतौर खिलाड़ी शामिल होंगे।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, पूरी दुनिया का यह लक्ष्य 2031 है। अगर 2015 से अब तक देखें तो भारत में टीबी से होने वाली मौतों में 38% की गिरावट आई है और नए मामलों में करीब 18% की गिरावट आई है… इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं… सांसदों के मैच से हमारा प्रयास टीबी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करना है ताकि हम प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा कर सकें…”
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “यह एक अच्छी पहल है…यह मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के माध्यम से इस उद्देश्य की जागरूकता देश के हर कोने तक पहुंचेगी। चुनाव खत्म हो जाते हैं, लेकिन नेताओं के बीच राजनीतिक क्षेत्र में बैर उसके बाद भी जारी रहती है। मुझे लगता है कि इस तरह की टीम वर्क पहल के माध्यम से बैर कम होगा और हम देश को आगे ले जाने के लिए भारत माता की टीम के रूप में काम करेंगे…”
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच – राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI पर कहा, “…हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत ही प्रतिबद्धता से कहा है कि हमें 2025 तक टीबी को हराना है, इसी के आधार पर कई आयोजन किए गए हैं और आज इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए और टीबी के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों को एक साथ लाने के लिए हम एक क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं। हम लोगों में जबरदस्त उत्साह देख रहे हैं…”
भाजपा सांसद रवि किशन ने सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच – राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI पर कहा, “युवाओं को जागृत करना है, उन्हें नशे और टीबी से मुक्त करना है। हम प्रधानमंत्री का सपना तभी पूरा कर पाएंगे जब हम अपने युवाओं और बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। नशे से कुछ हासिल नहीं होता… हमें बहुत सावधान रहना होगा। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे नशे का सेवन न करें…”