18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार, 12 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से मात दी। इस जीत के साथ गुकेश इतने कम उम्र में यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।
गुकेश ने 1985 में रूस के महान खिलाड़ी गैरी कैस्परोव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 22 साल की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया था। गुकेश की यह उपलब्धि शतरंज की दुनिया में एक नई शुरुआत मानी जा रही है।
चैंपियनशिप का फाइनल 25 नवंबर को शुरू हुआ था और 11 दिसंबर तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 गेम खेले गए। इन मैचों के बाद स्कोर 6.5-6.5 की बराबरी पर था। निर्णायक 14वां गेम गुरुवार को खेला गया, जिसमें गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिंग लिरेन को हराकर 7.5-6.5 से खिताब अपने नाम किया।