क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने दोबारा शादी कर ली है। कपल ने Valentine’s Day जैसे खास दिन क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी कर ली है। वहीं आज कपल हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे। शादी के सभी फंक्शन उदयपुर के उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल रैफल्स में हो रहे हैं। क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई शादी का वीडियो के साथ-साथ कई तस्वीरें भी सामने आई है। शादी के वीडियो में कपल ग्रैंड एंट्री के साथ डांस करते नजर आ रहे है। शादी के दौरान हार्दिक के बेटे अगस्त्या भी शामिल थे। कपल ने उनके साथ भी फोटो शेयर की।
कपल ने 31 मई 2020 में ही चोरी-छिपे शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने कोर्ट मैरेज की थी। जुलाई 2020 में उनके घर बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म की सूचना खुद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लीगल तरीके से शादी करने के बाद दोनों ने डिसाइड किया है कि वह एक ग्रैंड वेडिंग करें। अब इस शादी के लिए दोनों परिवार के सदस्य राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हुए है। नजर डालते है उनके शादी की कुछ खास तस्वीरों पर।