IPL 2024 के सुपर संडे में दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच और दूसरा मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kinga) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच था। पंचाब और गुजरात के बीच मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। गुजरात ने छोटे टारगेट को आसानी से पा लिया। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है। IPL 2024 के 37वें मैच से पहले गुजरात टीम प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली से आगे थी, लेकिन अब गुजरात की जीत से तस्वीर बदल चुकी है। प्वाइंट्स टेबल में जीटी अब मुंबई इंडियंस से भी ऊपर है। गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर पहुंच गई है।
कोहली के पास ऑरेंज कैप
आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में सबसे लास्ट नंबर पर जो टीम है, उसके ही खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर हैं। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप है, क्योंकि उनके बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं।
PBKS VS GT स्कोरकार्ड
IPL के 37वें मैच में मैच रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हुई थी। पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में ऑल आउट हो गई। टीम 142 रन ही बना सकी।
3 विकेट से जीती गुजरात
गुजरात ने यह मैच 19.1 ओवर में ही जीत लिया। टीम ने 19.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए और मैच 3 विकेट से जीत लिया।