आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटिल्स और केकेआर का मैच हुआ। मैच में चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जिसने देखा हैरत में पड़ गया। मैच भले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) हारी, लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत के नो लुक सिक्स और ईशांत शर्मा की यॉर्कर ने सबका दिल जीत लिया। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी की बल्लेबाजी की सराहना जमकर हो रही है। इस 18 साल के युवा बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर ही 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पारी में गगनचुंबी 3 छक्के और 5 चौके भी जड़े।
वेंकटेश की गेंद पर पंत ने मारा No Look Six?
मैच के 12वें ओवर में ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर की पहली गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर घुमाकर बाउंड्री पार कराई। दूसरी गेंद पर पंत आगे बढ़कर कवर के ऊपर से करारा छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर पंत ने घुटनों पर बैठकर फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ डाला। पंत का यह नो लुक सिक्स देखकर शाहरुख खान ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
पंत ने बैक-टू-बैक जड़े चौके
नो लुक सिक्स लगाने के बाद भी पंत नहीं रुके। उन्होंने वेंकटेश अय्यर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके जड़े। पंत ने वेंकटेश के इस ओवर में 28 रन बनाए। पंत ने मैच में 25 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली।
ईशांत के यॉर्कर पर आंद्रे रसेल बोल्ड
दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी और बेहतरीन ओवर ईशांत शर्मा ने डाला। उन्होंने इस आईपीएल की सबसे बेहतरीन यॉर्कर फेंक डाली। केकेआर से आखिरी ओवर में रसेल बेहद खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। दिल्ली के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना मुश्किल था। इसके बाद आखिरी ओवर करने ईशांत आए और आंद्रे रसेल को ऐसी खतरनाक यॉर्कर डाली की, रसेल के स्टंप उखड़ गए। रसेल जमीन पर गिर गए। रसेल ने भी आउट होने के बाद ईशांत की इस यॉर्कर को सराहा और जाते-जाते गेंदबाज की तरफ शानदार इशारा कर गए। ईशांत की यॉर्कर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले युवा बने अंगकृष
केकेआर के 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने सबका दिल जीत लिया है। इस खिलाड़ी ने अपनी डेब्यू पारी में 27 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान 5 चौकों और गगनचुंबी तीन छक्के लगाए। साथ ही वह आईपीएल की डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।