भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng Match Live) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज से रांची (Ranchi) में खेला जाएगा। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी ओर इंग्लैंड सीरीज को बराबरी पर लाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दोनों की प्लेइंग-11 में बदलाव
रांची टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिखने वाला है। इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बदलाव हुए हैं। पहला तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओली रॉबिन्सन को मौका दिया गया है। स्पिन डिपार्टमेंट में रेहान अहमद के रूप में बदलाव दिखा है। रेहान की जगह शोएब बशीर को टीम में स्थान दिया गया है।
बुमराह को चौथे मैच से आराम
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण रिलीज किया गया है। ऐसे में सिराज के साथ मुकेश कुमार और आकाश दीप में से कोई टीम में नजर आ सकता है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार/आकाश दीप, मो. सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
कप्तान बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली, ओली पोप, बेन डकेट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, विकेटकीपर बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।