बीते दिन शुक्रवार से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत हुई। वही सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बड़े रन स्कोर चेज कर कीवी टीम को 65 रनों हराया। वही आज इस सीरीज के T20 का आखरी मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि इस पूरे सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास रही। वही पिछले दो मैचों में कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन ने की वही आखरी मुकाबले में टिम साउदी ने कप्तानी की। चूंकि केन विलियमसन हेल्थ इशु के कारण मैच में शामिल नहीं हो पाए थे। मैच की शुरुआत 12 बजे से होनी थी लेकिन बारिश के कारण टॉस और मैच दोनों लेट से स्टार्ट किया गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अब भारत और न्यूजीलैंड ODI में भिडेंगे। जिसका वेन्यू न्यूजीलैंड ही रहेगा।
मैच के दौरान
पहले बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 160 रन चेज किया। डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स दोनों ने अर्धशतक जड़ा। वही बोल्लिंग साइड से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिया। भारतीय भाल्लेबजो की परी आने पर ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे। जिसमे दोनों बल्लेबाज 10 और 11 रन बना कर ऑउट हो गए। फिर मैच के 8 वें ओवर से बारिश होने लगी। तब मैच को रोका गया। वही कुछ समय बाद उसे रद्द कर दिया गया। DLS मेथड से टाई घोषित कर दिया गया। मैच के टाई होने पर इंडिया टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज सूर्य कुमार यादव रहे। वही प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज रहे।
सीरीज मोमेंट्स
- सीरीज के दूसरे T20 मैच में सूर्य कुमार यादव ने 200 की स्ट्राइक रेट के साथ शतक जड़ा, पूरे सीरीज में उन्होंने 125 रन, 203 के स्ट्राइक रेट से खेला।
- टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड प्लयेर टिम साउदी की दूसरी हैट्रिक विकेट।
- श्रेयस अय्यर हिट विकेट विकेट ऑउट हुए।
- भारत के गेंदबाज दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर के खेल में 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
दोनों टीमों के प्लेयर
भारतः ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, हर्शल पटेल , मोहम्मद सिराज , भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंडः फिन एलन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी(कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन।