आज यानी शुक्रवार से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत होने वाली थी लेकिन बारिश होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। मैच 11 बजे से स्टार्ट होने वाली थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड में ही खेला जा रहा था। इस सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। पिछली बार हार्दिक को आयरलैंड दौरे में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था। जहां से उन्होंने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार हार्दिक का सामना कीवी के कप्तान केन विलियमसन और उनके टीम से होगा। बता दें कि दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि मैच रद्द होने कि सूचना ICC द्वारा ट्विटर पर भी दी गई है।
BPSC 67 वीं PT परीक्षा का परिणाम घोषित, 11607 अभ्यर्थी हुए सफल