शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। मैच को देखने के लिए स्टेडियम में करीब सवा लाख लोग जुटे थे। भारतीय टीम के सपोर्ट में लोग तरह-तरह की नारेबाजी कर रहे थे। वही जीत के बाद कुछ दर्शकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। मैच खत्म होने के बाद जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब भी दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। जिस पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने आपत्ति जाहिर की है।
शराब के नशे में धुत मिला जीविका अधिकारी, उत्पाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
“खेल को नफ़रत का औजार बनाना निंदनीय”
दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने एक्स पर एक वीडिओ शेयर किया है। ये वीडिओ भारत और पकिस्तान के मैच का है। जिसमें हर के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाते दिख रहे। वहीं भारतीय दर्शक जय श्री राम का नारा लगाते दिख रहे हैं। इस वीडिओ को शेयर करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने लिखा कि “भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालाँकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक नया निम्न स्तर है। खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इसे नफरत फैलाने के औज़ार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है। “
विवादों में रहा है उदयनिधि स्टालिन का बयान
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन हमेशा ही सनातन को लेकर दिए गए बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सनातन की तुलना डेंगू जैसी बीमारी से की थी। उनके इस बयान पर जमकर विवाद हुआ था।