[Insider Live]: इंडिया ने वेस्टइंडीज सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। आखिरी वनडे में टीम को 96 रनों से जीत मिली है। अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम 50 ओवर में 265 रन पर ऑल आउट हो गई है।
वेस्टइंडीज की शुरुआत ही रही खराब
वेस्टइंडीज टीम शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन की। दीपक चाहर और मो. सिराज की गेंद पर कैरिबियाई ओपनर्स शाई होप (5) व ब्रेंडन किंग (14) को आउट कर दिया। चाहर ने शामराह ब्रूक्स को जीरो रन पर आउट कर दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम थोड़ी संभली। डैरेन ब्रावो ने 19 और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए। इनकी जोड़ी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा। इसके बाद 82 रन पर वेस्टइंडीज के सात विकेट गिर गए। ओडीन स्मिथ रन ने 36 बनाकर अल्जारी जोसेफ के 29 रन की बदौलत टीम के स्कोर को 100 पार पहुंचाया। जोसेफ फिर हेडन वॉल्श के साथ 47 रनों की साझेदारी किए। इनकी जोड़ी को सिराज ने तोड़ा। फिर आखिरी विकेट अल्जारी जोसेफ को प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट कराया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided