हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) पहली पारी में 477 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम (Indian Team) को 259 रनों की लीड मिली है। फिलहाल तीसरे दिन का पहला सेशन जारी है। इंग्लैंड टीम (England Team) दूसरी पारी खेल रही है। टीम ने दो विकेट पर 22 रन बनाए हैं। रूट और ओली पोप क्रीज पर बने हैं। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेन डकेट 2 और जैक क्रॉली 0 पर आउट किया।
इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 झटके
भारत की पहली पारी में शुभमन गिल ने 110 रन, रोहित शर्मा ने 103 रन, यशस्वी जायसवाल 57 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन और सरफराज खान ने 56 रनों की पारी खेली है। इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 झटके हैं। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके। कप्तान बेन स्टोक्स को भी एक विकेट मिला।
रोहित औरगिल के बीच 171 रनों की साझेदारी
भारत की ओर से पहली पारी में पांच खिलाड़ियों ने 50 से अधिक रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों में 57 रन बनाए। रोहित और जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद शुभमन गिल और रोहित के बीच 171 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए। सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल के बीच भी अच्छा तालमेल दिखा। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली।