[Team Insider]: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में भारत का मुकाबला अब श्रीलंका (IND V Sri Lanka In Final) से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 22 रन हराया। भारत ने बांग्लादेश (IND V Bangladesh In Semifinal) को 244 रनों का टारगेट दिया था।
140 रन पर ही ढेर हो गई बांग्लादेश की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 140 रन पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से आरिफुल इस्लाम ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। महफिजुल इस्लाम ने 26 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से कप्तान रकीबुल हसन ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण रही धारदार
भारत की ओर से गेंदबाज राजवर्धन, रवि कुमार, राज बावा और विकी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं निशांत और कौशल ने एक-एक विकेट झटके। बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत ( Under-19 Asia Cup) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत ने ग्रुप स्तर पर 3 मैच खेले थे। तीन मैचों में से भारतीय टीम के यंगिस्तान ने 2 में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के खिलाफ एक में हार का सामना करना पड़ा था।
राशिद ने जमाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाज करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए। इसमें राशिद ने अपना अर्धशतक बनाया। पारी में उन्होंने 108 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं विकी ओस्टवाल ने तेज तर्रार पारी खेली। ओस्टवाल 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे।