हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में सारी सिक्यूरिटी और व्यवस्थाओं को लांघते हुए एक भारतीय फैन मैदान पर आ धमका और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ व कप्तान रोहित शर्मा के पैर छुए और उन्हें गले लगा लिया। उस फैन ने विराट कोहली की जर्सी पहन रखी थी। इंग्लैंड के 246 रन पर सिमटने के बाद भारतीय पारी शुरू होने के साथ यह फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर पिच पर दौड़ते हुए पहुँच गया। ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा उस वक़्त नॉन स्ट्राइक पर थे। बाईस हज़ार दर्शकों मे ज्यादातर स्कूली छात्र ही थे, जिन्हें मैच देखने के लिए मुफ्त प्रवेश दिया गया था। बता दें कि हैदराबाद के मैदान पर ये टेस्ट मैच चार साल बाद खेला गया है। इंग्लैंड हर बार की तरह अपने नेचुरल खेल बैजबॉल वाली क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरा शुरूआती ओवर में इंग्लिश टीम ने वो रंगत भी दिखाई और भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर दी, लेकिन इसके बाद टीम भारतीय स्पिनरों के सामने अपने बैजबॉल मैजिक से चूकती नज़र आई और एक के बाद एक लगातार उसके विकेट गिरते चले गयें । पहली पारी में उन्होंने 246 रन बनाए। शुरू में तो इंग्लैंड के विकेट लगातार ही गिरते रहे, लेकिन मध्यक्रम में कप्तान बेनस्टोक्स ने आकर पारी को संभाला और 6 चौके तथा 3 छक्कों की बदौलत 88 गेंदों में 70 रन बना डाले।