भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला (Dharamshala Test Match) में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित (Rohit Sharma) शतक की ओर बढ़ चुके हैं। भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है।
इंग्लैंड टीम सिर्फ 218 रनों पर सिमटी
बता दें इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट पर 135 रन बनाए थे।
पहले दिन का फ्लैशबैक
मैच के पहले दिन यानी 7 मार्च को टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 58 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले थे। जायसवाल शोएब बशीर की गेंद के शिकार हो गए। रोहित 83 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले हैं। शुभमन गिल भी 26 रन पर नाबाद रहे थे।