[Team Insider]: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका (IND V South Africa 2nd Test) का किला भेदने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वांडरर्स टेस्ट में जीत दर्ज कर इतिहास रचने पर है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे हैं। विराट की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। विराट कोहली की पीठ में खिंचाव है। वे अपना 100वां टेस्ट मैच केपटाउन में खेलेंगे।
भारतीय टीम में एक तो दक्षिण अफ्रीका की टीम में दो बदलाव
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा टेस्ट का जोहान्सबर्ग के प्रतिष्ठित वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहै है। वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने अबतक 5 टेस्ट खेले हैं और चार में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है यानि कि इस मैदान पर भारत अभी तक हारा ही नहीं है। 2007 का फाइनल टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भी यहीं जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कक्विंटन डी कॉक के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दो बदलाव की गई है। क्विंटन डिकाक और मुल्डर की जगह टीम में डुआने ओलिवर और काइल वेरेन को शामिल किया गया।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वेन डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, काइल वेरेन, मार्को जेनसेन, कैगिसो रबादा, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, डुआने ओलिवर।