टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़े उलटफेर के साथ आज सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। पूरे वर्ल्ड कप का रोमांच एक तरफ और भारत-पाक मैच का रोमांच एक तरफ। दोनों टीमें दोपहर 1.30 बजे मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में यह भिड़ंत 37 सालों बाद हो रही है। इस ग्राउंड पर दोनों टीमें 1985 में आखिरी बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ी थी। अब 37 साल बाद एक बार फिर यही दुहराया जा रहा है।
टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर गृह मंत्रालय लेगा निर्णय- अनुराग ठाकुर
बारिश की आशंका धुली
भारत-पाक मैच के दौरान बारिश की आशंका थी। लेकिन अब बारिश की आशंका धुल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल तक मैच के दौरान बारिश के आसार 90% थे। लेकिन अब इसकी आशंका घटकर 15% रह गई है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का रिकॉर्ड बेहतर
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 मैचों में रिकॉर्ड बेहतर रहा है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 मैच खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया को 7 में जीत मिली है। जबकि चार मैचों में टीम इंडिया हारी है।
पाकिस्तान से 6 में 5 मैच भारत ने जीते
वहीं बात करें टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों की भारत का पलड़ा कहीं अधिक उपर है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले गए हैं। इसमें से 5 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं।
- 2007 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए। इसमें दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते।
- 2012 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता।
- 2014 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 7 विकेट से जीता।
- 2016 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट से हारी।
- 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को पहली जीत टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली थी।