आज यानी 23 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 का दूसरा मुकाबला है। यह मैच काफी टक्कर का होने वाला है चूंकि ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की इस गेम में 1-0 से बढ़ोतरी पर है। वही दूसरी ओर भारत के लिए यह मैच जीतना अहम है क्योंकि आज का मैच हरने पर सीरीज भी से भी हाथ धोना पड़ेगा। यदि आज इंडिया टीम मुकाबला जीत जाती है तो इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर होगी।
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला
आज का यह मैच नागपुर में खेल जाएगा। बता दें कि नागपुर में भारत अब तक पांच मैच खेल चुकी है। जिसमें से दो मैचों में भारत को जीत हासिल हुई थी। वही आखरी मैच भारत वर्ष 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और इंडिया टीम को 30 रन से जीत हासिल हुई थी। हालांकि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह पहला मैच होगा। वही टीम इंडिया की बात करे तो पिछले कुछ मैचों में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया को T-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वही आज की मैच में देखना होगा रोहित अपनी टीम फॉर्मेट में क्या बदलाव लाते है।
भारतीय टीम के प्लयेर्स
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लयेर्स
एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।