क्रिकेट प्रेमियों को T-20 World Cup 2024 की धूम जल्द ही देखने को मिलेगी। यह टूर्नामेंट दो जून (भारतीय समयानुसार) से शुरू होकर 29 जून को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा। वेस्टइंडीज और अमरीका संयुक्त रूप से इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं। कुल 55 मैचों के इस टूर्नामेंट में 20 टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी।
भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया इससे पहले एक जून को न्यूयॉर्क में ही बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारतीय टीम इस बार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाएगी? बता दें कि आखिरी बार भारत ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी
टीम इंडिया को इस बार अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी का भी बड़ा सहारा है। हार्दिक पांड्या विवादों के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं और न्यूयॉर्क में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। वहीं चोट के कारण पिछले विश्व कप से बाहर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म टीम इंडिया के प्रदर्शन को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है।
9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला
क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले का भी बेसब्री से इंतजार है। यह हाई-वोल्टेज मैच 9 जून को खेला जाएगा। इसके अलावा ग्रुप ए में भारतीय टीम को मेजबान टीम अमरीका (12 जून) और कनाडा (15 जून) से भी भिड़ना है।