नीरज चोपड़ा इस मैच के दौरान पहले एक थ्रो में नाकामी हासिल की। वही तीसरे थ्रो में नीरज ने 88.44 मीटर दूर थ्रो कर मौजूद अन्य थ्रोअर से बढ़त बना ली। जिसके बाद नीरज ने नया रिकॉर्ड सेट कर डायमंड लीग में इतिहास रच लिया है। नीरज पहले भारतीय एथलीट है जिन्होंने डायमंड लीग में जीत हासिल की है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोटिल होने बाद नीरज लौटे अपने फॉर्म में
वर्ष 2017 और 18 में भी नीरज का प्रदर्शन अच्छा रहा, उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर लिया था। पर नीरज फाइनल में खिताब जीतने से चूक गए। इस लीग से पहले नीरज वर्ष 2021 में ओलिंपिक गोल्ड मेडल, 2018 में एशियन गेम्स और कॉमवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वही इस साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोटिल होने के कारण नीरज जुलाई-अगस्त में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं हो सके।
[slide-anything id="119439"]