भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज एक बड़ा इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराकर कर जीत हासिल की है। मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से हराया है। बता दें कि अभीतक भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम टेस्ट में 11 बार आमने-सामने हुए थे। जिसमें से ऑस्ट्रेलीयाई टीम ने 4 मैच जीतने में सफल रही थी, वहीं 6 मैच ड्रा हो गए थे। लेकिन आज भारतीय महिला टीम ने जीत का खाता खोलते हुए इतिहास रच दिया है।
पहली पारी में ही लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियन टीम
दरअसल, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 219 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन ताहलिया मैकग्रा ने बनाया। मैकग्रा ने अर्धशतक जड़ा। वहीं भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 4 तो स्नेह राणा ने 3 विकेट चटकाए। इस दौरान दिप्ती शर्मा को ही 2 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के 219 रनों के सामने भारत ने पहली पारी में स्मृति मंधाना (74), ऋचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिग्स (73) और दिप्ती शर्मा (78) के अर्धशतकों के दम पर 406 रन बोर्ड पर लगाए। भारत ने पहली पारी के बाद मेहमानों पर 187 रनों की बढ़त हासिल की।
जीत के लिए 75 का लक्ष्य
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 261 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों की बढ़त मिली जो भारत के लिए जीत का लक्ष्य बना। 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 4 के स्कोर पर अपना पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में खोया। वह किम गर्थ का शिकार बनीं। इसके बाद ऋचा घोष 13 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। स्मृति मंधाना ने नाबाद 38 रनों की शानदार पारी खेली वहीं रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रही। जिससे भारत ने 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की।