आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब की 8 मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं, आठ मैचों में चेन्नई की 6 बार हार हुई है।
पंजाब ने 188 रनों का दिया था लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने चार विकेट गंवाकर 20 ओवर में 187 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 176 रन ही बना सकी। मैच काफी रोमांचक रहा। एक समय दर्शकों को लगा कि चेन्नई की जीत होगी। इसकी वजह थे अंबाती रायडू। मगर, कगीसो रबाडा ने 18वें ओवर में छह रन देकर रायडू को पवेलियन वापस भेज दिया। रायडू और जडेजा क्रीज पर थे और चेन्नई को 18 गेंदों पर 41 रन बनाने थे। तब ऐसा लग रहा था, जैसे चेन्नई यह मुकाबला जीत लेगी।
चेन्नई की शुरुआत रही खराब
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा एक रन बनाकर ही अपना विकेट खो दिए। तीन नंबर के बल्लेबाज मिचेल सैंटनर 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। शिव दुबे भी 8 रन ही बना सके। इसके बाद गायकवाड़ और रायडू के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई। गायवाड़ ने 27 गेंदों पर 4 चौके जड़े एवं कुल 30 रन बनाए। रायडू ने 39 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। जडेजा ने 16 गेंदे खेलकर 21 रन बनाए। धोनी ने फिर एक चौका और एक छक्का जड़ा। इन्होंने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए।