आईपीएल 2022 का खिताब डेब्यू टीम गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने रविवार की देर रात राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 131 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट गंवाई।
गुजरात ने 18.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। वह भी सिर्फ 1 विकेट गंवाकर। टीम की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। मिलर ने 19 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस दूसरी टीम है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided