आईपीएल के सीजन 16 की शुरुआत आज यानि 31 मार्च से होने जा रही है। क्रिकेट का सबसे बड़ा त्यौहार यानि IPL का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। इस सीजन के शुरू होते ही BCCI की ओर से नियमों में कुछ बदलाव किये गए है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन चार वर्ष बाद दर्शक बिना किसी प्रतिबंध के स्टेडियम में मैच का आनंद ले सकेंगे।
शानदार ड्रोन शो से लगेंगे चार चांद
इन चार सालों के बाद एक बार फिर से ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो रहा है। इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 6 बजे से शुरू होगी। जिनमे एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और सिंगर अरिजीत सिंह स्टेडियम में महफ़िल सजायेंगे, वहीं कई बॉलीवुड स्टार परफॉर्म करेंगे। ख़ास बात तो यह है कि इस बार ओपनिंग सेरेमनी में दर्शक ड्रोन शो का भी लुत्फ़ उठाएंगे, इसकी ख़ास तैयारी हो चुकी है।
नियमों में बदलाव
स्लोओवर रेट पर मैच में ही सजा
कटऑफ टाइम के बाद जितने भी ओवर डाले जायेंगे, उस दौरान बाउंड्री पर चार ही खिलाड़ी रहेंगे।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी टीमें
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत मैच शुरू होने के बाद 14वें ओवर से पहले टीमें प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी बदल सकेंगी।
वाइड और नो-बॉल के लिए DRS
टीमें आइपीएल में अंपायर के वाइड या नो-बॉल के फैसले पर सहमत नहीं है, तो डीआरएस ले सकती है।
अनफेयर मूवमेंट पर डेड बॉल
मैच के दौरान अगर फील्डर गेंद डाले जाने के समय अनफेयर मूवमेंट करता है तो गेंद डेड बॉल होगी। पेनाल्टी के रूप में 5 रन भी दिए जायेंगे।
IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग
IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ जियो सिनेमा ऐप पर उठा पायेगे।
हिन्दी-इंग्लिश के साथ भोजपुरी में भी IPL की कमेंट्री
इस बार के आईपीएल में कुछ खास होने जा रहा है। खास यह है कि इस बार आईपीएल में लोगों को भोजपुरी भाषा में भी कमेंट्री सुनने का मौका मिलेगा। आईपीएल में अब तक सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही कमेंट्री होती थी, लेकिन इस बार 13 भाषाओं में मैचों की कमेंट्री होगी। सबसे खास बात है कि इसमें बिहार की भाषा भोजपुरी को भी स्थान मिला है। स्टार टीवी और जियो सिनेमा पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम में जबकि जियो पर तीन अतिरिक्त भाषाओं पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में भी लाइव कमेंट्री सुनने को मिलेगी।