IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। BCCI ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुरुआती 17 दिन के मैचों के लिए शेड्यूल का ऐलान किया है। IPL के 17वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बीच खेला जाएगा। फिलहाल BCCI ने केवल पहले 17 दिनों के लिए आईपीएल का शेड्यूल जारी किया है, बाकी मैचों का रोस्टर आम चुनाव की तारीखें तय होने के बाद ही घोषित हो पायेगी। पहला मैच 22 मार्च को आठ बजे से खेला जाएगा, जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। दरअसल, इस साल के अंत में लोकसभा 2024 के चुनाव होने के कारण टूर्नामेंट के भारत में आयोजित होने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, मीडिया से हुई बातचीत में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पुष्टि की, कि टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। धूमल ने खुलासा किया कि टूर्नामेंट 22 मार्च से चेन्नई में शुरू होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पहले 17 दिनों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गयी है, बाकी के मैचों की तिथि आगे की योजना और परिस्थितियों को देखते हुए ही निर्धारित की जायेगी।